जयपुर की ओर से आ रही थी बस: सीकर में रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, बस में बैठी कई सवारियां घायल

सीकर जिले में एनएच 52 पर बीती शाम रोडवेज बस और कार की भिडंत में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

सीकर |  राजस्थान के सीकर जिले में एनएच 52 पर बीती शाम रोडवेज बस और कार की भिडंत में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

ये भी पढ़ें:-  अध्यक्ष को लेकर कशमश में कांग्रेस! : किया कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव का ऐलान, जानें कब होगा, कैसा रहेगा चुनावी शेड्यूल

जयपुर की ओर से आ रही थी रोडवेज बस
पुलिस के अनुसार, रविवार को ये हादसा गोकुलपुरा तिराहे के पास हुआ। जहां जयपुर की ओर से आ रही सरदारशहर डिपो की बस ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में जयपुर निवासी विष्णु सैनी और प्रियांशु सैनी की मौत हो गई और बस में भी कई सवारियां घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसके अस्पताल पहुंचाया। जिनमे कार सवार दोनों युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

ये भी पढ़ें:- ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार: ओडिशा में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की गई जान, कोयले से भरे ट्रक ने तिपहिया वाहन को उड़ाया

इस हादसे के संबंध में एएसआई ने बताया कि दोनों के शव एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके अलावा बस सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

ये भी पढ़ें:- सिर पर अफसरों का हाथ हो तो ऐसा: हर कोई सोच रहा, काश! उसे भी हासिल हो ऐसी कृपादृष्टि तो मिले लग्जरी लाइफ जीने का मौका