NCB का दावा: सुशांत सिंह राजपूत के लिए रिया इनसे खरीदती थी गांजा-चरस, फिर ऐसे होता था भुगतान
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें फिर से बढ़ती दिखाई दे रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दावा करते हुए कहा है कि रिया चक्रवर्ती एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गांजा-चरस दिया करती थी। एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में दायर आरोप पत्र के मसौदे में ये बात कही है।
नशे का सामान इनसे लेती थी रिया
एनसीबी का दावा है कि, रिया को अपने साथी कलाकारों और भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों से गांजा-चरस-कोकीन उपलब्ध होता था जिसे वो सुशांत सिंह राजपूत को दिया करती थीं। रिया चक्रवर्ती को गांजे के कई पैकेट सैमुअल मिरिंडा, दीपेश सावंत समेत कई लोगों से उपलब्ध हुआ करते थे। जिसका भुगतान रिया ने सुशांत सिंह और भाई शौविक के माध्यम से किया था।
ये भी पढ़ें:- चार्मिंग गर्ल अवनीत कौर ने पूल में उतर फैंस के दिलों में लगाई आग
सभी ने मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचा
आपको बता दें कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एनसीबी ने 35 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट में दायर किया था। जिसके मुताबिक सभी आरोपियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर मार्च 2020 से दिसंबर 2020 के बीच आपराधिक षड्यंत्र रचा। जिसके जरिए वे हाई प्रोफाइल लोगों और बॉलीवुड में नशीले पदार्थों का वितरण, बिक्री और खरीद कर सकें।
ये भी पढ़ें:- आपत्तिजनक हालत में बेड पर मृत मिले युवक-युवती, होटल कर्मियों के उड़े होश