Covid 19 Updates: देश में कोरोना से राहत! आज सामने आए 3,230 नए संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3 हजार 230 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 4 हजार 255 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

नई दिल्ली | कोरोना को लेकर देशवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। देश में पिछले तीन-चार दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3 हजार 230 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 4 हजार 255 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 42,358 रह गई है। बता दें कि, बीते दिन देशभर में कुल 4,129 नए मामले दर्ज किए गए थे।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 562
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 00 हजार 298
अभी कुल एक्टिव केस - 42 हजार 358
अबतक कुल टीकाकरण - 217 करोड़ 82 लाख 43 हजार 967

ये भी पढ़ें: -  Jalore Youth Murder: सेठ के यहां जी तोड़ मेहनत के मेहनताने में मिली मौत
 
राजस्थान में राहत
वहीं, राजस्थान में कोरोना से बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश में सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए। जिसमें सर्वाधिक 6 पॉजिटिव राजधानी जयपुर में मिले। राज्य में अब एक्टिव केस घटकर 640 रह गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में अबतक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1312953 हो गई है। जिनमें से 9639 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: -  सांसद भूले भाषा व शब्दों की मर्यादा: जिसने बदली विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर, उसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को कह बैठे 'चवन्ना'