Rajouri Terrorist Attack: 10 दिनों से मौत से जंग लड़ रहा राजस्थान का एक और लाल ‘सतपाल सिंह’ शहीद, आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह
शहीद की पार्थिव देह सोमवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचेगी, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सतपाल सिंह 3 जुलाई को ही अपने गांव आकर गए थे और अब तिरंगे में लिपटकर उनकी पार्थिव देह गांव पहुंचेगी।
झुंझुनू | राजस्थान का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के परगल में 10-11 अगस्त की मध्य रात्रि को भारतीय सेना की पोस्ट पर हुए आतंकी हमले में घायल शेखावाटी का सपूत आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया और शहीद हो गया। इस हमले में झुंझुनूं जिले के दो जवान शहीद हो गये हैं।
10 दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रहे थे जंग
परगल में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले में आतंकियों की गोलियां लगने से झुंझुनूं के बुहाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के हवलदार सतपाल सिंह गंभीर घायल हो गए थे। जिनका उधमपुर के अस्पताल में इलाज जारी था और वे पिछले 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे सतपाल सिंह ने आखिकार रविवार को दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- जयपुर में झमाझम: राजस्थान के 10 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, गांधी सागर बांध के 8 गेट, कोटा बैराज 10 गेट खोले
आज पैतृव गांव पहुंचेगी पार्थिव देह
शहीद की पार्थिव देह सोमवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचेगी, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सतपाल सिंह 3 जुलाई को ही अपने गांव आकर गए थे और अब तिरंगे में लिपटकर उनकी पार्थिव देह गांव पहुंचेगी। आपको बता दें कि, इस आतंकी हमले में राजस्थान और मध्यप्रदेश का एक और जवान घायल हुआ था। जिसकी हालत ठीक बताई जा रही है।