राजस्थान फिल्म अकादमी का उद्घाटन : सिरोही में मिलेगा प्रतिभाओं को मंच, कई तरह के कोर्सेज होंगे

देवनगरी सिरोही की प्रतिभाओं के लिए कला व अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाना होगा आसान, राजस्थान की सबसे बड़ी व सिरोही जिले  की पहली राजस्थान फ़िल्म एकेडमी का उदघाटन  सिरोही के सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने किया।

सिरोही जिले  की पहली राजस्थान फ़िल्म एकेडमी का उदघाटन  सिरोही के सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने किया।

सिरोही | राजस्थान के सिरोही जिले में राजस्थान की ऐसी प्रतिभाओं को हुनर निखारने का अवसर मिलेगा, जो फिल्म, टीवी, सिनेमा लाइन में कॅरियर बनाना चाहते हैं। यहां पर राजस्थान की सबसे बड़ी फिल्म अकादमी का उद्घाटन नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा ने किया।

इस अवसर पर मेवाड़ा ने कहा कि सिरोही-राजस्थान की प्रतिभाएं कला व फ़िल्म के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। माया नगरी मुम्बई में पुरे देश की तरह राजस्थान के सिरोही जिले से भी युवक-युवतियां हीरो-हिरोइन ओर फ़िल्म-टीवी के विविध क्षेत्रों में अपनी भाग्य आजमाइश ओर संघर्ष करते हैं।

सिरोही के पुत्र, बाइक राइड में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, पर्वतारोही, फ़िल्म निर्माता और सिरोही नगर परिषद व माउंट आबू नगर पालिका के ब्रांड अम्बेसडर दिलीप पटेल जिनके जीवन का मकसद सिरोही जिले के गौरव को विश्व पटल पर ले जाने का है। उन्होंने इसे चुनौती की तरह स्वीकारते हुए सिरोही के पैलेस रोड पर राजस्थान फ़िल्म अकादमी की नींव रखी।

इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सभापति नगर परिषद सिरोही महेंद्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेंद्र सिंघी, "इंडिया गोट टेलेंट" के विजेता- जावेद खान, समाजसेविका गीता अग्रवाल (होटल हिल्लोक माउंट आबू), काजल अग्रवाल माउंट आबू  व राजस्थानी कलाकार जेके रावल जगिया/पिंटिया, सीआई आनंद कुमार, एसीबीईओ आनंद राज आर्य, एडीओ अजय माथुर एवं गणमान्य जनों की मौजूदगी में किया। सभापति श्री मेवाडा ओर उप सभापति जितेंद्र सिंघी ने इस अवसर पर एकेडमी के निदेशक दिलीप पटेल के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अब जिले व राजस्थान के कलाकारों को एकेडमी में स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा और वो कला और फ़िल्म जगत में अपने हुनर को आजमा सकेंगे। 

यह होंगे कोर्सेज
अकादमी के निदेशक दिलीप पटेल ने बताया कि राजस्थान फ़िल्म एकेडमी में एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग, फ़िल्म मेकिंग व फोटोग्राफी आदि l ये सभी 1 माह, 3 माह के बेसिक, 6 माह के एडवांस व 12 माह के मास्टर/प्रोफेशनल के कोर्स होंगे l जिसमे कुशल प्रशिक्षक प्रतिभाओं के हुनर को निखारेंगे। इसके अलावा भी राजस्थान फ़िल्म अकादमी में म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट, योग, एरोबिक्स, व जुम्बा कॉर्सेस व विशेष शादी , वार्षिकोत्सव, रियल्टी शो, स्टेज शो, ओर वीडियो सांग में कोरियोग्राफी का भी सिखाया जाएगा। 

एकेडमी के निदेशक दिलीप पटेल ने बताया कि जिले व राजस्थान के युवाओ जो कला के विविध क्षेत्रों में फ़िल्म व टीवी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वो एकेडमी में तालीम हासिल कर अपना भविष्य सवार सकते हैं और माया नगरी मूम्बई में उंन्हे व्यर्थ भटकना न पड़े। आने वाली युवा पीढ़ी को भविष्य में मुम्बई पलायन न करना पड़े और सिरोही की प्रतिभाएं देश विदेश में अपना नाम रोशन करे एकेडमी के पीछे मेरा यही स्वप्न है।