Singapore Open: पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को चटाई धूल, रोमांचक मैच जीत सेमीफाइनल में किया प्रवेश

PV Sindhu

नई दिल्ली | भारत की दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन सीरीज के विमंस सिंगल्स में कमाल कर दिया है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में चीन की हान युवेय को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

पहले सेट में भारी पड़ी चीनी खिलाड़ी
चीनी खिलाड़ी मैच के पहले सेट में भारत की पीवी सिंधु पर भारी पड़ती दिखी। चीनी खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17-21 से हारा दिया। 

यह भी पढ़ें:-  अद्भुत: भगवान शिव का चमत्कारी मंदिर, 6 महीने में बदलता है दिशा, सावन में लगता है भक्तों का मेला

दूसरे सेट में सिंधु की धमाकेदार वापसी
लेकिन दूसरे सेट में सिंधु ने धमाकेदार वापसी करते हुए चीनी खिलाड़ी को कोई भी मौका नहीं दिया और हान युवेय को 21-11 से हराया। इसके बाद आखिरी सेट में चीनी खिलाड़ी ने सिंधु से कड़ा मुकाबला किया। लेकिन सिंधु के भी पलटवार जारी रहे और इस रोमांचक मुकाबले में सिंधु ने 21-19 से यह मैच जीत लिया। जिसके बाद चीनी खिलाड़ी हान युवेय का सफर यहीं समाप्त हो गया।

ये भी पढ़ें:- Photos: समुद्र किनारे कुछ इस तरह दिखी मौनी रॉय, पानी भी शर्म से हो गया पानी-पानी

पुरानी हार का लिया बदला
सिंधु ने क्वार्टर फाइनल चीन की हान युवेय को हरा कर अपनी पुरानी हार का भी बदला चुका लिया है। बता दें कि, सिंधु को पिछले कई टूर्नामेंट में चीन की ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा है। सिंधु को मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी ताई जू यिंग ने मात दी थी।