जनसुनवाई : जन समस्याओं को लेकर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर की अध्यक्षता में जनसुनवाई
नारणावास पंचायत क्षेत्र के लोगो की जन समस्याओं को लेकर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को जनसुनवाई हुई।
जालोर | नारणावास पंचायत क्षेत्र के लोगो की जन समस्याओं को लेकर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को जनसुनवाई हुई। राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास में गुरुवार को नारणावास सरपंच जशोदा कंवर, प्रधानाध्यापक लच्छा राम धांधू ,शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ , नारणावास पटवारी पूरणमल मीणा ,उप सरपंच मनोहर सिंह , धवला, नया नारणावास एएनएम प्रियंका चौधरी ,कृषि विभाग के राजेन्द्र मीणा आदि की मौजूदगी में नारणावास पंचायत क्षेत्र के नारणावास , नया नारणावास व धवला के ग्रामीण की जन सुनवाई हुई जिसमे , बिजली , पानी ,रास्तो एवं स्वास्थ्य, म्यूटेशन , मनरेगा , मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना , किसानों के लिए इकेवाईसी करवाने आदि के बारे में विस्तार से चर्चा हुई ।
इस दौरान नया नारणावास के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन व राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास से बागरा लिंक रोड तक 2 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग पर पानी के भराव की समस्या को उजागर किया । ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी होती हैं। इस ग्रेवल मार्ग पर डामरीकरण करवाने की मांग की । जिस पर जनसुनवाई में आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया ।
नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने नया नारणावास से भीलों की ढाणी तक 3 किमी ग्रेवल सड़क पर डामरीकरण करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे नया नारणावास व नारणावास के ग्रामीणों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी । साथ ही मार्ग के बनने से भीलों की ढाणी के ग्रामीणों व विद्यार्थियों को आवागमन करने सुविधा रहेगी । नया नारणावास में स्थित जर्जर हुए पटवार भवन को नया बनवाने की भी ग्रामीणों ने मांग की ताकि जमीन के दस्तावेज सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर सरपंच जशोदा कंवर , प्रधानाध्यापक लच्छा राम धांधू , शारीरिक शिक्षक रुप सिंह राठौड़ , पटवारी पूरणमल मीणा , उप सरपंच मनोहर सिंह , चक्रवर्ती सिंह राठौड़ , नया नारणावास एएनएम प्रियंका चौधरी, भवर लाल माली , वार्ड पंच सोब सिंह , चैना राम धवला , रूप सिंह धवला , रोजगार सहायक प्रेम प्रकाश गर्ग, नारायण सिंह , जेठा राम सरगरा , मंजू देवी , कुईया राम देवासी आदि मौजूद रहे ।