राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : मोटर वाहन उप निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम घोषित, 197 पदों के लिए 601 अभ्यर्थी को किया पास
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 12 व 13 फरवरी 2022 को आयोजित मोटर वाहन उप निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 197 पदों के विरूद्ध लगभग तीन गुणा (601) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थायी रूप से शारीरिक जांच, पात्रता एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किय
जयपुर।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 12 व 13 फरवरी 2022 को आयोजित मोटर वाहन उप निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है।
परीक्षा में कुल 197 पदों के विरूद्ध लगभग तीन गुणा (601) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थायी रूप से शारीरिक जांच, पात्रता एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
कुल 197 पदों में NTSP के 168 तथा TSP के 29 पद हैं। सूचीबद्ध 601 अभ्यर्थियों में NTSP के 514 जबकि TSP के 87 अभ्यर्थी शामिल हैं।
विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारियां बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।