Prof America Singh Suspend: मोहनलाल सुखाड़िया विवि के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह सस्पेंड

उदयपुर | मोहनलाल सुखाड़िया विवि के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह को राज्यपाल कलराज मिश्र ने निलम्बित कर दिया है। सीकर की प्रस्तावित गुरुकुल विवि की सत्यापन समिति में संयोजक के रूप में उन्होंने सरकार को गलत रिपोर्ट दी थी। जिसके बाद उन पर जयपुर में मामला भी दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें:- Watch Video: राजस्थान के इस जिले में मूसलाधार, कई गावं-कस्बे जलमग्न, सेना ने संभाला मोर्चा, आगामी आदेश तक स्कूलों में अवकाश

राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को सरकार की अनुशंषा पर यह आदेश जारी किए हैं। बता दें कि, 22 जुलाई 2020 को प्रो अमेरिका सिंह ने मोहनलाल सुखाड़िया विवि में बतौर कुलपति ज्वाइन किया था। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan: मेले में चाऊमीन खाना पड़ा भारी, 70 लोगों की तबीयत बिगड़ी, कई की हालत गंभीर

प्रो अमेरिका सिंह पर आरोप है कि, उन्होंने सीकर की प्रस्तावित गुरुकुल विवि की सत्यापन समिति में संयोजक के रूप में सरकार को गलत रिपोर्ट पेश की थी। जिसके बाद उन पर सरकार ने जयपुर में मामला दर्ज करवाया था। जिसको लेकर प्रो सिंह भी कुलपति हाइकोर्ट में कानूनी लड़ाई लड रहे हैं। प्रो सिंह बीते 19 अप्रेल से स्वास्थ्य संबंधि परेशानियों का हवाला देकर विवि से अवकाश पर चल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:- सीएम योगी का फरमान: यूपी में 15 अगस्त को नहीं होगी छुट्टी, खोले जाएंगे सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय