Jalore: ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाओ, ब्लैकलिस्ट करो, किसी जनप्रतिनिधि की सिफारिश आए तो मुझे बताओः सांसद
-नर्मदा का पानी मिलने में देरी पर सांसद ने दिखाई तल्खी, कहा-लापरवाही बर्दाश्त नहीं -सांसद लुंबाराम चौधरी ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
जालोर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बतौर सांसद लुंबाराम चौधरी की पहली बैठक सर्द मौसम में गर्माहट से भरी रही। सिरोही के बाद जालोर में भी सांसद चौधरी के तेवर जनहित के मुददों पर तीखे नजर आए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक सांसद लुंबाराम चौधरी ने नर्मदा का पानी मिलने में हो रही देरी पर तल्खी दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि काम में देरी करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे।
अधिकारियों ने कहा कि मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो सांसद ने कहा कि मॉनिटरिंग से कुछ नहीं होता, जो काम नहीं कर रहे उनके पेनल्टी लगाओ, फिर भी बात न बनें तो उन्हें ब्लैकलिस्ट करो। इसके लिए किसी भी जनप्रतिनिधि की कोई सिफारिश आए, तो उन्हें बताएं। सांसद ने कहा कि काम में देरी के चलते लोग दुखी हो रहे हैं। अगर कर्रावाई नहीं की गई तो वह यह मानेंगे कि अधिकारी और ठेकेदार आपस में मिले हुए हैं।
सांसद ने डिस्कॉम एसई से वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के साथ किसानों को निर्धारित अवधि में ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी एसई से जिले में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सडकों व टोल सडकों की शीघ्र मरम्मत के साथ निर्माणाधीन सडकों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। सांसद ने सुंदेलाव तालाब में दूषित पानी आने की समस्या का उचित समाधान करने की बात कही। उन्होंने सीएमएचओ को स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुचारु करने के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
सुधार कर लो, वरना निपट जाओगेः गर्ग
अवैध जल कनेक्शन के विषय पर चर्चा के दौरान मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने तल्ख लहजे में कहा कि 31 जनवरी तक जिले में अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई पूरी कर लीजिए। गर्ग ने कहा कि 1 फरवरी से वो स्वयं सर्वे करवाएंगे और जो भी संबंधित अधिकारी इसमें लिप्त मिला, चार्जशीट के लिए तैयार रहना। उन्होंने एसई से कहा कि आपके विभाग के अधिकारी अवैध कनेक्शनों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। एसई द्वारा स्टाफ की कमी का हवाला देने पर मुख्य सचेतक गर्ग ने कहा कि ठेकेदारों के भुगतान के लिए कर्मचारियों को समय मिल जाता है, उनकी ओर से किए गए कार्यों की मॉनीटरिंग नहीं होती। गर्ग ने कहा कि जनता के काम नहीं हो रहे हैं और यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जेजेएम में तीन साल से गांवों में पाइप ही पडे हैंः प्रधान
प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों में केवल तीन सालों से पाइप ही पड़े हैं, लोगों को कनेक्शन जारी नहीं हुए हैं। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं गिनाने के साथ अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने की बात कही। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के साथ कार्य समय पर पूरा करने पर चर्चा हुई।
कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने जिले में विकास कार्यों की प्रगति व बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के बारे में जानकारी देने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसपी ज्ञानचन्द्र यादव, एडीएम राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद सीईओ नंदकिशोर राजोरा, डिस्कॉम एसई पीएस राठौड़, पीएचईडी एसई आरएस मीना, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रमेश सिंघारिया, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, डीटीओ छगनलाल मालवीय दिशा समिति के सदस्य खेमराज देसाई व हुकमसिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।