यूट्यूब चैनल बनाकर फेक न्यूज चलाई , बैन: सोशल मीडिया पर समाचार चैनल बनाकर फेक न्यूज चलाने पर सूचना मंत्रालय ने 16 यू—ट्यूब चैनलों को किया बैन, 10 भारतीय तो 6 पाकिस्तानी चैनल
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फेक न्यूज प्रसारित करने वाले यू ट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करते हुए 16 को ब्लॉक कर दिया। भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और विदेशी संबंधों को लेकर गलत सूचना इन समाचार चैनलों पर प्रसारित करने पर यह कार्रवाई की।
नई दिल्ली, एजेंसी।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फेक न्यूज प्रसारित करने वाले यू ट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करते हुए 16 को ब्लॉक कर दिया। भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और विदेशी संबंधों को लेकर गलत सूचना इन समाचार चैनलों पर प्रसारित करने पर यह कार्रवाई की।
इन 16 यू ट्यूब समाचार चैनलों में 10 तो भारतीय तथा 6 पाकिस्तानी चैनल शामिल है। सूचना मंत्रालय के मुताबिक इन 16 यू ट्यूब चैनलों पर करीबन 68 करोड़ से अधिक बार वीडियो देखे जा चुके हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि इन समाचार चैनलों का इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ विदेशी संबंधों के संबंध में गलत न्यूज प्रसारित करने के लिए किया गया। देश में सांप्रदायिक सद्भाव तथा सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित फर्जी खबरें प्रचारित की गई। किसी भी डिजिटल समाचार प्रकाशक ने आईटी नियम 2021 के नियम 18 के तहत मंत्रालय को आवश्यक जानकारी नहीं दी।
10 भारतीय यू ट्यूब चैनलों में से कुछ में एक समुदाय को लेकर आतंकवादी के तौर पर संदर्भित किया गया और धार्मिक समुदायों के सदस्यों के बीच घृणा को उकसाया गया। इसके चलते मंत्रालय ने इन्हें बैन करने का फैसला किया।
मंत्रालय की ओर से इसी तरह पिछले दिनों भी 22 यू ट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया था। इनमें से चार तो पाकिस्तानी चैनल थे। वहीं 55 यू ट्यूब चैनलों तथा ट्वीटर व फेसबुक खातों को दिसंबर 21 व जनवरी 22 में ब्लॉक किया गया था।
भारतीय YouTube चैनल
सैनी शिक्षा अनुसंधान, हिंदी में देखो, तकनीकी योगेंद्र, आज ते न्यूज, एसबीबी न्यूज, डिफेंस न्यूज24x7, अध्ययन का समय, नवीनतम अद्यतन, एमआरएफ टीवी लाइव, तहफ्फुज-ए-दीन भारत,
पाकिस्तान YouTube चैनल
आजतक पाकिस्तान, डिस्कवर प्वाइंट, वास्तविकता जांच, कैसर खान, द वॉयस ऑफ एशिया, बोल मीडिया बोल