16,251 मरीज ठीक होकर घर लौटे: देश में 24 घंटे में साढ़े तीन हजार से ज्यादा बढ़े कोरोना के नए केस, आज सामने आए 12,608 नए संक्रमित

India Corona Updates: देश में दो दिन की राहत के बाद आज एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़कर सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज मिले नए मामलों में करीब साढ़े तीन हज़ार से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

नई दिल्ली | India Corona Updates: देश में दो दिन की राहत के बाद आज एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़कर सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज मिले नए मामलों में करीब साढ़े तीन हज़ार से ज्यादा का इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 12 हजार 608 नए मरीज़ मिले हैं और 16 हजार 251 मरीज ठीक होकर वापस घर को लौटे हैं। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी पर है। आपको बता दें कि, बीते दिन भारत में कोरोना के 9,062 नए मामले सामने आए थे। 

ये भी पढ़ें:- चुनाव को लेकर तैयारियां तेज: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, अब गैर कश्मीरी भी डाल सकेंगे वोट

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 27 हजार 206
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 36 लाख 70 हजार 315
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 01 हजार 343
अबतक कुल टीकाकरण - 208 करोड़ 95 लाख 79 हजार 722

ये भी पढ़ें:- एक मएक महीन के भीतर हो फैसला: सीएम गहलोत के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ के आक्रामक तेवर! कहा- दलित छात्र को नहीं मिला न्याय तो समर्थन वापस हीन के भीतर हो फैसला: सीएम गहलोत के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ के आक्रामक तेवर! कहा- दलित छात्र को नहीं मिला न्याय तो समर्थन वापस

- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के केस बढ़कर 1 हजार 652 दर्ज हुए जबकि, 8 मरीजों की मौत हो गई। 

- राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है और यहां 24 घंटे के दौरान 502 नए मामले सामने आए हैं जबकि, दो लोगों की मौत हो गई है।