India Covid19: देश में कोरोना के नए मामलों में कमी, आज सामने आए 1569 केस, लगातार घट रहे एक्टिव केस

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलें फिर से से कम होने लगे हैं। जिसके चलते कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1569 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है।

India Covid 19

नई दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलें फिर से से कम होने लगे हैं। जिसके चलते कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1569 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान देश में 2 हजार 467 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। साथ ही देशभर में कोविड-19 रोधी टीकों की 191.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

  • कुल मौतें -  5 लाख 24 हजार 260
  • कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 84 हजार 710
  • कुल एक्टिव केस - 16 हजार 400
  • कुल टीकाकरण - 191 करोड़ 48 लाख 94 हजार 858 डोज

ये भी पढ़ें:-  CBI Raid: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

- दिल्ली में पिछले कई दिनों से सामने बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली दिल्ली में 377 नए मामले सामने आए है और 910 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या 3 हजार 3,228 रह गई है।

ये भी पढ़ें:- Road Accident: हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे जयपुर के सामोद के 5 लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत, 12 घायल

- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 69 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 57 संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। इसके बाद राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 532 हो गई है। बता दें कि, राज्य में अबतक कुल 12,84,775 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें से 9554 लोगों की मौत हो चुकी हैं।