Covid 19 Updates: कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, आज घटकर सामने आए नए मामले, 20 लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमितों का हजारों की संख्या में मिलना लगातार जारी है। भले ही पिछले दो दिनों से इनके बढ़ते आंकड़ों में कुछ कमी आई है, लेकिन फिर भी संक्रमितों का आंकड़ा अभी भी 13 हजार के पार दर्ज किया जा रहा है।
नई दिल्ली | भारत में कोरोना संक्रमितों का हजारों की संख्या में मिलना लगातार जारी है। भले ही पिछले दो दिनों से इनके बढ़ते आंकड़ों में कुछ कमी आई है, लेकिन फिर भी संक्रमितों का आंकड़ा अभी भी 13 हजार के पार दर्ज किया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 615 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान देशभर में 13 हजार 265 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केस कुछ घटकर 1 लाख 31 हजार 43 पर आ गए हैं। इसी के साथ में देश में दी जा रही कोरोना वैक्सीन की डोज ने 199 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 25 हजार 472
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 29 लाख 96 हजार 427
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 31 हजार 043
अबतक कुल टीकाकरण - 199 करोड़ 00 लाख 59 हजार 536
ये भी पढ़ें:- RSS कार्यालय पर बम से हमला, भाजपा बोली- केरल में कानून व्यवस्था विफल
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,189 नए मामले सामने आए है जबकि, 2 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 1529 मरीज़ ठीक हुए है। जिसके बाद सक्रिय मामले 18 हजार 27 रह गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 280 नए मामले सामने आए और 484 लोग रिकवर भी हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 1,942 रह गए हैं।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी आज करेंगे बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना, झारखंड को मिलेगी 16 हजार करोड़ की सौगात