Covid 19 Cases: भारत में फिर बढ़े संक्रमित, आज सामने आए 4,272 नए केस, राजस्थान में राहत की खबर

देश में आज कोरोना के नए मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले फिर से उछाल आया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 27 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई है।

नई दिल्ली ।  देश में आज कोरोना के नए मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले फिर से उछाल आया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 27 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई है। इसी दौरान देशभर में 4 हजार 474 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस विधायकों पर गिर सकती है गाज, कारण बताओं नोटिस भेजने की तैयारी

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - Covid 19 Cases
अबतक कुल संक्रमित -  4 करोड़ 45 लाख 83 हजार 360
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 611
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 13 हजार 999
अभी कुल एक्टिव केस - 40 हजार 750
अबतक कुल टीकाकरण - 218 करोड़ 82 लाख 43 हजार 967

ये भी पढ़ें:- Jalore Youth Murder: सेठ के यहां जी तोड़ मेहनत के मेहनताने में मिली मौत

राजस्थान में मिल रही लगातार राहत 
राजस्थान में बीते दिन कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं और दौसा जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में सर्वाधिक 13 नए मामले कोटा जिले में दर्ज किए गए है। बता दें कि, राजस्थान में अब तक कोरोना के कुल 1313033 संक्रमित दर्ज हुए हैं जिनमें से 9641 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। राज्य में अभी कोरोना के 499 मामले सक्रिय है। जिनका इलाज चल रहा है।