Alert: कोरोना बढ़ा रहा चिंता, आज सामने आए 19 हजार के करीब नए संक्रमित, 35 मौत

देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाना शुरू कर दिया है। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। राजस्थान में भी एक बार फिर से कोरोना ने पैर पसार लिए है।

नई दिल्ली | देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाना शुरू कर दिया है। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। राजस्थान में भी एक बार फिर से कोरोना ने पैर पसार लिए है। राजस्थान में बीते दिन कोरोना के 164 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 18 हजार 930 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 14 हजार 650 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। 

ये भी पढ़ें:- Cow Lover: एक अधिकारी का ऐसा गौ प्रेम, सरकारी आवास की दीवारों पर भी लीपवा दिया गोबर

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

  • अबतक कुल मौतें -  5 लाख 25 हजार 305
  • अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 29 लाख 21 हजार 977
  • अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 19 हजार 457
  • अबतक कुल टीकाकरण - 198 करोड़ 33 लाख 18 हजार 772

ये भी पढ़ें:- Lalu Yadav Health: लालू यादव का दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज, फ्रैक्चर से बॉडी में नहीं हो रहा मूवमेंट

यहां भी बढ़ रहे नए संक्रमित

- महाराष्ट्र में कोरोना के 3 हजार 142 नए केस। 
- तमिलनाडु में कोरोना के 2 हजार 743 नए मामले। 
- दिल्ली में कोरोना के 600 नए संक्रमित।
- राजस्थान में 164 नए मामले।