Shriya Saran: शूटिंग छोड़ एक्ट्रेस पहुंची समंदर किनारे, पानी में की अठखेलियां तो फैंस की बढ़ी धड़कनें
श्रिया इन दिनों गोवा में अजय देवगन स्टारर अपनी अगली फिल्म दृश्यम की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लिए कुछ क्वालिटी टाइम भी निकाल लिया और पहुंच गई समंदर किनारे।
4.
श्रिया ब्लैक मोनोकिनी में अपनी बेटी के साथ पानी मस्ती करती नजर आ रही हैं। श्रिया इस दौरान अपनी बेटी के साथ खुद भी बच्ची बन गईं।