जयपुर अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला: प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर कार्यशाला आयोजित, महिलाओं को अपशिष्ट से आय का बताया साधन

राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा भारत सरकार के कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र जयपुर की ओर से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आयुक्त रश्मि गुप्ता ने किया। 

जयपुर। 
राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा भारत सरकार के कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र जयपुर की ओर से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आयुक्त रश्मि गुप्ता ने किया। 
आयुक्त रश्मि गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला से सिपेट के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। गुप्ता ने महिलाओं को अपशिष्ट के पुनर्चक्रण सीखने के बाद क्षेत्र में लागू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को सही तरीके से उपयोग में लेने के बाद वेस्ट से वेल्थ किया जा सकता है।


एमएसएमई जयपुर के एम के मीणा ने महिलाओं को वेस्ट से स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। मीणा ने कहा कि एमएसएसई द्वारा पीएमईजीपी योजना के तहत 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यशाला में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सुनील कुमार ने कचरे को अलग करके वापस उपयोग में लेने की सलाह दी। 
सिपेट के निदेशक संजय चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला में महिलाओं को अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद महिलाएं अपशिष्ट प्रबंधन को आय का साधन बना सकती है।
संस्था के प्रबंधक विष्णु पांडा व अनुपम सिन्हा ने बताया कि महिलाओं को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट करने के तरीके बताए जाएंगे। कार्यशाला के दौरान अपशिष्ट प्रंबधन पर नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया।