हीरक जयंती समारोह 22 दिसंबर को: हीरक जयंती समारोह के तहत श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से 16 को जयपुर के अलबर्ट हॉल से निकाली जाएगी वाहन रैली
श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 22 दिसम्बर 2021 को जयपुर में हीरक जयन्ती समारोह का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 22 दिसम्बर 2021 को जयपुर में हीरक जयन्ती समारोह का आयोजन किया जाएगा।
संघ द्वारा समारोह को सफल बनाने के लिए अनेक आयोजन किए जा रहे हैं।
इस समारोह को लेकर प्रदेश भर में बैठक की जा रही हैंं।
इसी क्रम में प्रस्तावित समारोह को सफल बनाने के लिए 16 दिसंबर 2021 को दोपहर 1.30 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी।
गजेन्द्र सिंह मानपुरा ने बताया कि वाहन रैली को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एवं पूर्व राज्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ अलबर्ट हॉल से रवाना करेंगे।
इसके पश्चात वाहन रैली न्यू गेट, यादगार भवन, एम जी डी स्कूल से अशोक मार्ग, गवर्मेंट चौराहा, कलेक्ट्री सर्किल, चौमूं पुलिया, झोटवाडा पुलिया, काँटा चौराहा होते हुए संघ शक्ति के कार्यालय ए-8 तारानगर झोटवाडा में समापन होगा।