Sirohi उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी: Sirohi जिला प्रभारी Mahendra Choudhary ने बजट घोषणा के साथ सरकार की फ्लैगशिप योजना के कार्यो की ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
राजस्थान विधानसभा के सरकारी उप मुख्य सचेतक एवं सिरोही जिला प्रभारी महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के कार्यों, बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजना, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां पर चर्चा हुई।
सिरोही। Sirohi Review meeting
राजस्थान विधानसभा के सरकारी उप मुख्य सचेतक एवं सिरोही जिला प्रभारी महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के कार्यों, बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजना, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां पर चर्चा हुई।
बैठक में सिरोही जिला प्रभारी चौधरी ने अधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधित एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने टीम वर्क के रूप में कार्य करने के साथ आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
चौधरी ने फ्लैगशिप योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ पात्र व्यक्ति को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकाधिक नागरिकों को जोड़कर लाभांवित किया जाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य कर आमजनता के आधारभूत सुविधा वाले कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील की।
चौधरी ने खराब पड़े हैण्डपम्पों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
मार्कडेण्श्वर महादेव मंदिर में डीपीआर तैयार करने की मांग
sirohi Review meeting
समीक्षा बैठक में सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास के संदर्भ में अजारी के मार्कडेण्श्वर महादेव मंदिर के लिए डीपीआर तैयार कर बजट से पूर्व भिजवाने की व्यवस्था करें। ताकि इस वर्ष बजट घोषणा में सम्मिलित हो जाएगी।
लोढ़ा ने सिरोही जिले के प्रवासियों की सूची तैयार कर वैक्सीनेशन करने के संबंध में निर्देश दिए।
अगर किसी को वैक्सीन नहीं लगी है तो उसकी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
विधायक लोढा ने वर्ष 2019 व 2020 मेें पेयजल के लिए संचालित किए गए टैंकरों के जल्द से जल्द भुगतान के लिए कहा गया।
गलत सूचना देने पर कार्मिकों पर कार्रवाई के निर्देश
Sirohi Review meeting
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत गलत इन्द्राज के कारण आमजन को भुगतान में हुए नुकसान एवं जावाल में पट्टों के रिकार्ड के संदर्भ में दोषी कार्मिकेां के विरू़द्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा।
लोढ़ा ने ग्रामीण ओलम्पिक पंजीयन में जिले के प्रथम स्थान पर रहने पर संबंधित अधिकारियों को बधाई दी।
सिरोही जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि कम वर्षा के कारण शेष रहे क्षेत्रों को भी अभावग्रस्त घोषित किया जाए।
डिमांड भरने के पश्चात् भी लबिंत रहें विद्युत कनेक्शन जारी किए जाए।
सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बैठक में जिले में संचालित फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संदर्भ में की गई तैयारियों बाबत् जानकारी दी।