Sirohi @ प्रशासन गांवों के संग शिविर: प्रशासन गांवों के संग शिविर में सिरोही विधायक लोढा ने मोहब्बत नगर और उथमण पंचायत में वितरित किए पट्टे
ग्राम पंचायत उथमण एवं मोहब्बत नगर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में विधायक संयम लोढा ने शिरकत कर ग्रामीणों को सरकार की महत्वकांशी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
सिरोही।
ग्राम पंचायत उथमण एवं मोहब्बत नगर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में विधायक संयम लोढा ने शिरकत कर ग्रामीणों को सरकार की महत्वकांशी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विधायक संयम लोढा ने दोनों शिविर में पहुंचकर 80 ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए। विधायक संयम लोढा ने कहां कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास अपने मकान का पट्टा है। गांवों में लगने वाले सभी शिविर में एक छत के नीचे सभी कार्य सम्पादित किए जा रहे है। ग्रामीणों को जागरूक रहकर इस शिविर का लाभ उठाना चाहिए।
विधायक संयम लोढा ने मोहब्बत नगर में आयोजित शिविर में पट्टे 40, नामांतरण के 324, आपसी बंटवारा 3, सीमाज्ञान 3, रास्ते संबंधी 3 प्रकरणों का निस्तारण, आवंटन प्रस्ताव 2, मृदा कार्ड 50 वितरित किए। विधायक संयम लोढा ने उथमण में आयोजित शिविर में पट्टे 40, एसबीएम शौचालय 41, प्रधानमंत्री आवास 1, पेंशन स्वीकृति 7, जन्म-मृत्यु 4 प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड 12, नामांतरण प्रमाण पत्र 30, आपसी सहमति जोत- विभाजन 8, नाम शुद्विकरण प्रमाण पत्र 25, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन का प्रस्ताव 2, नकल 18, जाति-मूल निवास प्रमाण पत्र 24 वितरित किए।
इस अवसर पर शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथ जाट, उपखण्ड अधिकारी सिरोही रमेशचन्द्र बेहड़िया, विकास अधिकारी रानू इन्किया, उथमन सरपंच वीरसिह देवड़ा, जिला परिषद सदस्य रतना राम देवासी, प्रधान ललिता कंवर, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल, मोहब्बतनगर अर्जुन सिंह, उप सरपंच महावीर सिंह, पीसीसी सदस्य नीतिराज सिंह, पंचायत समिति सदस्य मधु, प्रधान हंसमुख कुमार, ग्रामसेवा सहकारी समिति अध्यक्ष खीम सिह राठौड, उथमण शिविर प्रभारी कुशल सिंह देवड़ा, सिरोही शिविर प्रभारी शिवलाल घांची मौजूद रहे।