रेलवे जीएम का मेडता रोड स्टेशन का दौरा: रेलवे जीएम ने डेगाना—जोधपुर के वार्षिक निरीक्षण में लोको पायलट से की बातचीत
1.
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने डेगाना-जोधपुर रेलखंड के वार्षिक निरीक्षण के दौरान मेड़ता रोड स्टेशन पर रनिंग रूम के निरीक्षण किया। इस दौरान पुस्तक का विमोचन किया तथा महिला लोको पायलट से बातचीत की।