France में कोरोना के रिकॉर्ड मामले: देश—विदेश में बढ़ रहा है Corona infection , France में 24 घंटों के दौरान आए 1 लाख केस, भारत में ओमिक्रॉन के केस 500 पार
कोरोना एक बार फिर से पांव पसार रहा है। देश—विदेशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर बात विदेशों की करें तो फ्रांस में महज 24 घंटे के दौरान 1 लाख से अधिक केस कोरोना के आ गए
नई दिल्ली, एजेंसी।
कोरोना एक बार फिर से पांव पसार रहा है। देश—विदेशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार बढ़ता जा रहा है।
अगर बात विदेशों की करें तो फ्रांस में महज 24 घंटे के दौरान 1 लाख से अधिक केस कोरोना के आ गए। फ्रांस में लगातार रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे है।
यूरोप में ब्रिटेन के बाद फ्रांस में ओमिक्रॉन के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक फ्रांस में शनिवार को कोरोना के 1 लाख 4 हजार 611 केस दर्ज किए गए।
वहीं पिछले तीन दिनों से लगातार यहां केस में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को फ्रांस में 94 हजार 124 केए आए थे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन और उनके मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है और सोमवार को अधिकारियों के साथ वीसी में इस पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ने फ्रांस में बहुत ज्यादा तबाही की है, इसकी वजह से फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारी बहुत ज्यादा चिंतित है।
कोरोना के केस ज्यादा आने से वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने वयस्कों को कोरोना के दोनों डोज लगाने के तीन माह बाद ही बूस्टर डोज देने के निर्देश दिए।
फ्रांस में अब तक 1 लाख 22 हजार 546 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी, वहीं 76 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह टीका लगाया जा चुका हैं। फ्रांस में कोरोना की पांचवी लहर चल रही है।
इसके चलते वहां की सरकार ने नाइट क्लबों को बंद कर दिया। अब नए साल पर होने वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी और बूस्टर डोज लगाने पर जोर दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि ब्रिटेन और अमेरिका में ओमिक्रॉन संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे है।
ब्रिटेन में पिछले हफ्ते एवरेज 1 लाख केस मिल रहे थे। वहीं अमेरिका में भी संक्रमितों का आंकड़ा 45 प्रतिशत उछाल आ गया।
इधर कोरोना के चलते लगातार दूसरे साल क्रिकमस त्योहार फीका रहा।
भारत में ओमिक्रॉन के केस 500 पार
वहीं दूसरी ओर भारत में भी अब ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 31 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 141 हो गई, जबकि भारत में यह आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया।
मध्य प्रदेश में 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई ये इंदौर के बताए जा रहे है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी ओमिक्रॉन संक्रमित का पहला केस सामने आ गया।
दिल्ली में कोरोना के 290 केस सामने आए है, इसी के साथ यहां एक्टिव केस 1103 हो गए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी।