आईपीएल में आज चेन्नई बनाम राजस्थान: चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से आज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) में सोमवार को तीन बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के लिए यह सीजन अब तक 50-50 नतीजों वाला रहा है। यानी दोनों ने दो-दो मैच खेलते हुए एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की है।

मुंबई, एजेंसी। 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) में सोमवार को तीन बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के लिए यह सीजन अब तक 50-50 नतीजों वाला रहा है। यानी दोनों ने दो-दो मैच खेलते हुए एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की है। मजबूत बल्लेबाजी वाली इन टीमों की भिड़ंत का नतीजा इस बात से तय हो सकता है कि पावर प्ले में किसके कम विकेट गिरते हैं। वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है, लेकिन राजस्थान बनाम दिल्ली और चेन्नई बनाम पंजाब मुकाबलों में हमने देखा कि अच्छी स्विंग और सीम मूवमेंट हासिल करने वाला गेंदबाज पावर प्ले में कहर ढा सकता है। पंजाब के खिलाफ  चेन्नई के राहुल चाहर ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए थे। चेन्नई की टीम हेड टु हेड रिकॉर्ड में राजस्थान पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि, 2020 आईपीएल में राजस्थान ने चेन्नई को दोनों मुकाबलों में हराया था। पिछले सीजन में धोनी की टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में राजस्थान ने 216 रन स्कोर किए थे। संजू सैमसन ने 74 रनों की पारी खेली थी। दोनों टीमों के बैटिंग ऑर्डर में काफी गहराई है। राजस्थान के पास टॉप-3 में जोस बटलर और संजू सैमसन के फायर पावर के बाद मिडिल ओवर्स में डेविड मिलर, रेयान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, चेन्नई के पास भी फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड और मोइन अली के अलावा सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा और सैम करेन जैसे ऑलराउंडर्स हैं।