बॉलीवुड में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव: एंटरटेनमेंट इं​डस्ट्री में आलिया, भूमि के बाद अब अंगुरी भाभी को हुआ कोरोना

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने जब से पटरी पर वापस दौड़ना शुरु किया है, तब से ही वह लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान अक्षय कुमार, गोविंदा, विक्की कौशल, आलिया भट्‌ट और भूमि पेडनेकर कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव आए हैं।

नई दिल्ली। 
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने जब से पटरी पर वापस दौड़ना शुरु किया है, तब से ही वह लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान अक्षय कुमार, गोविंदा, विक्की कौशल, आलिया भट्‌ट और भूमि पेडनेकर कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव आए हैं। हालांकि यह सिलसिला रुका नहीं बल्कि इसने ब्लास्ट का रूप ले लिया है। इन सभी के अलावा सोमवार को 6 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाबीजी घर पर हैं फेम अंगुरी भाभी शुभांगी अत्रे, गुड्‌डन तुमसे न हो पाएगा फेम कनिका मान, नारायणी शास्त्री, ये हैं चाहतें फेम अबरार काजी, कुर्बान हुआ सीरीज के लीड एक्टर राजवीर सिंह और प्रोड्यूसर राजन शाही भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके पहले अनुपमा की रूपाली गांगुली की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। फिलहाल ये सभी एक्टर्स होम क्वारैंटाइन हैं। आप को जानकर हैरानी होगी कि 24 घंटे में 222 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। यहां अब तक 30 लाख 10 हजार 597 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। मौत का आंकड़ा 55,878 हो चुका है। कुल केस में महाराष्ट्र की तुलना दूसरे देशों से करें तो वह 10वें नंबर पर है।

भूमि ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी न्यूज


बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर विक्की कौशल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। भूमि ने लिखा, 'मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टर के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें। दोनों ही कलाकार फिलहाल होम क्वारेंटाइन में हैं। उधर, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी फिलहाल क्वारेंटाइन में हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार से 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे। ये सभी मड आईलैंड में फिल्म के सेट को ज्वॉइन करने वाले थे, लेक‍िन इससे पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 45 जूनियर आर्ट‍िस्ट्स कोरोना पॉज‍िट‍िव निकले। इसके बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।

अक्षय और एजाज भी संक्रमित
वहीं, संक्रमित होने के एक दिन बाद सोमवार को अक्षय कुमार को पवई के हिरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। रविवार को अक्षय कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और होम क्वारैंटाइन में थे। वहीं, इन दिनों ड्रग्स केस के चलते NCB की कस्टडी में मौजूद एक्टर एजाज खान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।