आईसीसी ने जारी की क्रिकेट रैंकिंग: आईसीसी की क्रिकेट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव पहुंचे टॉप पर 

आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजी में ताजा रैंकिंग जारी कर दी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। कोहली के 814 अंक हैं।

नई दिल्ली, एजेंजी 
आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजी में ताजा रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Australian player Steve Smith) ने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। कोहली के 814 अंक हैं। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Rohit Sharma and Rishabh Pant) भी टॉप-10 में शामिल हैं। दोनों ने 747-747 अंकों के साथ संयुक्त छठा स्थान कायम रखा है। स्मिथ ने पिछले साल भारत के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट के बाद पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पीछे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विलियम्सन चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे इससे वह स्मिथ से पांच रेटिंग अंक पीछे हो गए गए और दूसरे स्थान पर पहुंच गए। स्मिथ के 891 रेटिंग अंक हैं। स्टीव स्मिथ अब कुल 167 टेस्ट में टॉप पर रह चुके हैं। वे इस मामले में केवल वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स (189 मैच) और विव रिचड्र्स (179 अंक) से पीछे हैं। भारत के खिलाफ सीरीज कुछ खास न बीतने के कारण उन्हें नंबर-1 रैंकिंग गंवानी पड़ी थी। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में सीनियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (850 अंक) आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (908 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं। वह शीर्ष 10 गेंदबाजों में एकमात्र भारतीय भी हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग में 412 रेटिंग अंक से शीर्ष पर बरकरार हैं। भारत के रविंद्र जडेजा (386 अंक) और अश्विन (353 अंक) दूसरे और चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 307 अंक और 64वें स्थान पर पहुंचे जबकि एजाज पटेल ने भी करियर के अभी तक सर्वाधिक 323 अंक जुटाए। डेवॉन कोनवे ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी, इसके चलते वे संयुक्त 61वें स्थान पर हैं। इस रैंकिंग अपडेट में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट भी शामिल है। क्विंटन डि कॉक इससे चेतेश्वर पुजारा के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गए।