अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म: अक्षय ने फिल्म 'तड़प' का पोस्टर किया रिलीज

फिल्म कलाकार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म इस साल सितंबर माह में रिलीज की जाएगी। साजिद की फिल्म तडप का पोस्टर मंगलवार को ऐक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया।

जयपुर। साजिद नाडियावाला की फिल्म 'तड़प' इस साल सितंबर माह में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 'तड़प'की रिजीज तारीख के साथ ही आज मंगलवार को इसका पोस्टर भी सोशल मी​डिया पर रिलीज किया गया। बॉलिवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' का फर्स्ट पोस्टर अक्षर कुमार ने रिलीज किया।  इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी। वहीं, अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अहान शेट्टी की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने मैसेज लिखा है। यह मैसेज सुनील शेट्टी से पहली फिल्म से जुड़ा है। उन्होंने लिखा, कि 'अहान तुम्हारे लिए बड़ा दिन है। मुझे अभी भी तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म बलवान का पोस्टर याद है और आज मैं तुम्हारी पहली फिल्म का पोस्टर पेश कर रहा हूं। साजिद नाडियाडवाला की तड़प का पोस्टर शेयर करके बहुत खुश और गौरवान्वित हूं। अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की यह फिल्म 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'


अक्षय कुमार ने अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' का एक और पोस्टर शेयर किया है। जिसमें अहान शेट्टी का लुक रिवील किया गया है और वो बाइक पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ अक्षय कुमार ने लिखा, 'एंग्री यंग मैन लुक को पूरी तरह निभाया है। तुम्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार है। तड़प के लिए मेरा ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।' यहां आप को यह बता दें कि अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' तेलुगू सुपरहिट फिल्म 'RX100' का हिंदी रीमेक है। अहान शेट्टी के डेब्यू की घोषणा 3 साल पहले हुई थी मगर कुछ कारणों से यह फिल्म लटकती चली गई।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1366606692729905153