खबर का असर : खबर का असर : खबर प्रसारित होने के बाद उपखण्ड प्रशासन में मचा हड़कम्प,आनन फानन में पीला पंजा लेकर पहुंचे अचल रिसोर्ट

First Bharat की खबर प्रकाशित होते माउंट आबू प्रशासन में मचा हड़कम्प। आनन फानन में अतिक्रमण तोड़ने वाले दस्ते को तैयार किया गया, जेसीबी मशीनों और अधिकारियों की फौज के साथ ये दस्ता ओरिया ग्राम पंचायत के अचलगढ़ स्थित अचल रिसोर्ट पहुंचे और वहाँ चल रहे कमरों के निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई...

अचल रिसोर्ट में अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त करते जेसीबी मशीन

गणपतसिंह मांडोली 9929420786

सिरोही। ईको सेंसेटिव जोन माउंट आबू के प्राकृतिक सौंदर्य को कंक्रीट की इमारतों में तब्दील करते एक होटल व्यवसाई के कारनामो को लेकर आज सवेरे जब हमने "रसूखदारों के बन रहे आलीशान होटल और रिसोर्ट, वहीं आमजन को अपना घर रिपेयरिंग की नही मिल रही परमिशन" नामक शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की तो माउंट आबू प्रशासन में अचानक हड़कम्प मच गया। आनन फानन में अतिक्रमण तोड़ने वाले दस्ते को तैयार किया गया, जेसीबी मशीनों और अधिकारियों की फौज के साथ ये दस्ता ओरिया ग्राम पंचायत के अचलगढ़ स्थित अचल रिसोर्ट पहुंचे और वहाँ चल रहे कमरों के निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। हालांकि ध्वस्त की कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की गई। और रिसोर्ट में सामने से दिख रहे अवैध निर्माण के तीन कमरों को ही ध्वस्त किया, जबकि रिसोर्ट की तीसरी मंजिल पर अभी वर्तमान में निर्माणाधीन 8 कमरों को छुआ तक नही। यानी इस कार्रवाई में भी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रिसोर्ट संचालक को रियायत देने का ही काम किया हैं।

◆  खबर का इतना बड़ा असर कि प्रशासन को करनी पड़ी छुट्टी के दिन भी कार्रवाई

First Bharat पर पर प्रसारित हुई इस खबर को लेकर आबू प्रशासन में इतना हड़कम्प मच गया कि इस पूरी कार्रवाई को रविवार की छुट्टी के बावजूद आनन फानन में पूरी कार्रवाई करनी पड़ी। यदि ऐसी ही स्फूर्ति और इसी प्रकार अगर कार्रवाईयां जारी रही तो बहुत जल्द पूरा माउन्ट आबू अतिक्रमण से मुक्त हो सकता हैं इसके साथ ही पूरे माउंट आबू में हुए अवैध निर्माण कार्य भी ध्वस्त कर प्राकृतिक सौंदर्य को बचाया जा सकता हैं। पर इस कार्रवाई में अब प्रशासन को अब पक्षपात रहित कार्रवाई करने की आवश्यकता हैं। 

ये आज किया था FIRST BHARAT ने खुलासा, देखिए पूरी खबर

रसूखदारों के बन रहे नए आलीशान होटल और रिसोर्ट, वहीं आमजन को अपना घर रिपेयरिंग की नही मिल रही परमिशन - https://www.firstbharat.in/New-luxurious-hotels-and-resorts-are-being-built-by-the-influential-while-the-common-man-is-not-getting-permission-to-repair-his-house