भारत: अंतिम चरण में है ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां, पुलिस कमिश्नर ने आसपास के इलाके की सुरक्षा और ट्रैफिक का लिया जायजा

Preparations are in the final stage to demolish the Twin Towers. Police commissioner took stock of the security and traffic of the surrounding area.
नोएडा, 24 अगस्त। सुपरटेक का ट्विन टावर अब अपने गिराए जाने के अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। ट्विन टावर को 28 अगस्त दिन रविवार समय 2:30 पर गिराया जाएगा। ट्विन टावर के गिराए जाने को लेकर उसके आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट आदि बातों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी एडीफिस के डायरेक्टर और जेट डिमोलिशन के इंजीनियर के साथ मौके पर विजिट किया और आसपास के इलाके का मुआयना किया।

पुलिस कमिश्नर के साथ डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी सेंट्रल नोएडा भी मौजूद रहे। आलोक सिंह रूट को लेकर अधिकारियों से बात की। उन्होंने एडफीस कंपनी के इंजीनियर से भी बात की है। सुरक्षा के लिहाज से कमिश्नर आलोक सिंह भी ट्विन टावर गिराए जाने वाले दिन अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि इस पूरे काम में एडिफिस और जेट डिमोलिशन जैसी एक्सपोर्ट कंपनियां काम कर रही हैं और उनके साथ साथ नोएडा के फायर विभाग की टीम, ट्रैफिक विभाग की टीम और लोकल पुलिस लगातार काम कर रही है।

पीकेटी/एएनएम