दिल्ली का विवाद : सिसोदिया को भारत रत्न मिलने की मांग पर बोले बीएल संतोष- अपने लिए नोबेल पुरस्कार भी मांग सकते हैं केजरीवाल

वहीं केजरीवाल के दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल होने के आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली से लोक सभा सांसद डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल को इधर-उधर की बात करने की बजाय सिर्फ यह बताना चाहिए कि शराब नीति कर नाम पर उन्होंने दिल्ली को क्यों लूटा।

केजरीवाल

नई दिल्ली | शराब घोटाले को लेकर दिल्ली में मचे राजनीतिक बवाल के बीच मनीष सिसोदिया के साथ गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए मनीष सिसोदिया को भारत रत्न देने की बात कह कर नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।

राहुल गांधी के इनकार के बाद कई नाम सामने: कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कई नामों पर विचार

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने आम आदमी पार्टी को अराजकतावादी पार्टी करार देते हुए ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन के लिए पद्म विभूषण और मनीष सिसोदिया के लिए भारत रत्न मांगने वाले केजरीवाल, खुद के लिए नोबेल पुरस्कार भी मांग सकते हैं।

राजनीतिक गलियारों में हलचल: 200 वाहनों के काफिले के साथ सचिन पायलट मिलने पहुंचे मृतक दलित छात्र के परिवार से, माना जा रहा शक्ति परीक्षण!

वहीं दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने भ्रष्ट मंत्रियों के लिए पुरस्कार मांगना ही केजरीवाल के लिए अलग तरह की राजनीति का पर्याय है।

वहीं केजरीवाल के दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल होने के आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली से लोक सभा सांसद डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल को इधर-उधर की बात करने की बजाय सिर्फ यह बताना चाहिए कि शराब नीति कर नाम पर उन्होंने दिल्ली को क्यों लूटा।