कार का टायर फटा: गुजरात में दर्दनाक हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, अंबाजी के भादरवी पूनम मेले में शामिल होने आए थे
गुजरात के अरवल्ली जिले में शुक्रवार सुबह अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे 13 श्रद्धालुओं को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
मोडासा | गुजरात में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 7 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। गुजरात के अरवल्ली जिले में शुक्रवार सुबह अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे 13 श्रद्धालुओं को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह करीब 8 बजे अरवल्ली में एक बेकाबू कार ने टायर फटने की वजह से इन श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस भीषण सड़क हादसे में 7 अन्य श्रद्धालु घायल है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस हादसे में कार चला रहा व्यक्ति भी घायल हो गया। जानकारी में सामने आया है कि हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु पंचमहल जिले की कलोल तहसील के है।
ये भी पढ़ें:- Terrorist Attack: पुलवामा में आतंकियों की कायराना हरकत, गैर कश्मीरी मजदूर को मारी गोली
सीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख देने का ऐलान
इस दर्दनाक हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और सभी घायलों को 50-50 हजार रुपय की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसी के साथ सीएम ने अरवल्ली जिला कलेक्टर को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
अंबाजी में भर रहा है भादरवी पूनम मेला
बताया जा रहा है कि, बनासकांठा में प्रसिद्ध धर्मस्थल अंबाजी में 5 सितंबर से 6 दिनों के लिए भादरवी पूनम मेला भर रहा है। ऐसे में अंबाजी मेले में शामिल होने के लिए यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु भी यहां दर्शनों के लिए आए थे।