Covid 19 Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना से 53 लोगों की मौत, सामने आए 16299 नए केस, राजस्थान में एक्टिव केस पहुंचे 4 हजार 158
Covid 19 Updates: भारत में आज बुधवार से भी ज्यादा केस आए हैं। देश में आज पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16 हजार 299 नए मामले सामने हैं और 53 लोगों को कोरोना से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
नई दिल्ली | Covid 19 Updates: भारत में आज बुधवार से भी ज्यादा केस आए हैं। देश में आज पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16 हजार 299 नए मामले सामने हैं और 53 लोगों को कोरोना से अपनी जान गंवानी पड़ी है। भारत में अब एक्टिव मामलों की संख्या में कुछ गिरावट दर्ज हुई है। देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 25 हजार 076 हो गई है। बता दें कि, भारत में बीते दिन 16047 नए केस दर्ज हुए थे।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 26 हजार 879
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 35 लाख 55 हजार 044
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 25 हजार 076
अबतक कुल टीकाकरण - 207 करोड़ 29 लाख 46 हजार 593
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 2,146 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई है। नए मरीज बढ़ने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8,205 हो गई है।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ोतरी पर है। यहां पिछले 24 घंटे में 613 नये मामले सामने आये हैं और झालावाड़ व बांसवाड़ा जिले में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 4 हजार 158 हो गए हैं। प्रदेश में अबतक कोरोना के 12,99,007 संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमें से अब तक 9592 ने अपनी जान गंवा दी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 852 नए मामले सामने और 1 मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा 433 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब 3,545 सक्रिय मरीज हैं।
ये भी पढ़ें:- रक्षाबंधन पर भारी बारिश: राजस्थान में आज कई जिलों में अलर्ट, बांधों के गेट खोलने पड़े