विश्व: वांग यी ने चीन-दक्षिण कोरिया राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के सत्कार समारोह में भाग लिया

वांग यी ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बधाई संदेश में चीन-दक्षिण कोरिया संबंधों के 30 वर्षों में प्राप्त विकास की उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया गया, जिसमें दूर²ष्टि से योजना बनाना, आपस में सम्मान करना व विश्वास करना, सहयोग व समान जीत, खुलापन और सहनशीलता समेत चार मूल्यवान अनुभव शामिल हुए हैं। इसने चीन-दक्षिण कोरिया संबंधों के दीर्घकालीन विकास के लिये बुनियादी निर्देशन पेश किया है, जिसके पास महत्वपूर्ण युग महत्व होता है।

News from CMG , China (25th. August).
बीजिंग, 25 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी स्टेट कॉसिलर व विदेश मंत्री वांग यी ने 24 अगस्त को पेइचिंग में चीन-दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ पर आयोजित सत्कार समारोह में भाग लिया। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को भेजे गये बधाई संदेश को पढ़ कर सुनाया और भाषण भी दिया। चीन स्थित दक्षिण कोरिया के राजदूत ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति द्वारा शी चिनफिंग को भेजे गये बधाई पत्र को पढ़ कर सुनाया और भाषण भी दिया।

वांग यी ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बधाई संदेश में चीन-दक्षिण कोरिया संबंधों के 30 वर्षों में प्राप्त विकास की उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया गया, जिसमें दूर²ष्टि से योजना बनाना, आपस में सम्मान करना व विश्वास करना, सहयोग व समान जीत, खुलापन और सहनशीलता समेत चार मूल्यवान अनुभव शामिल हुए हैं। इसने चीन-दक्षिण कोरिया संबंधों के दीर्घकालीन विकास के लिये बुनियादी निर्देशन पेश किया है, जिसके पास महत्वपूर्ण युग महत्व होता है।

चीन स्थित दक्षिण कोरिया के राजदूत जंग जे हो ने भाषण देते समय कहा कि बीते 30 वर्षों में न सिर्फ दक्षिण कोरिया-चीन संबंधों का बड़ा विकास हुआ है, बल्कि दोनों देशों के संबंध बहुत मुश्किलों को दूर करके ज्यादा से ज्यादा परिपक्व बन गये हैं। दक्षिण कोरिया की नयी सरकार आपसी सम्मान के आधार पर लगातार दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों को गहन करेगी, दोनों के समान हितों को ज्यादा विस्तार करेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम