जयपुर हर्षोल्लास से मनाई नाथाजी जयंती : वीर शिरोमणी नाथाजी जयंती पर समाज की 300 प्रतिभाएं सम्मानित, युवाओं ने किया 400 यूनिट रक्तदान
मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह शेखावत, बड़ पीपली धाम के महंत प्रमेंद्र नाथ, वृंदावन से संत कौशल किशोर, हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य,प्रताप भानु सिंह शेखावत, राम सिंह चंदलाई ने शिरकत की।
जयपुर, 12 जनवरी 2025। वीर शिरोमणी नाथाजी स्मृति संस्थान की ओर से आज रविवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक गार्डन में नाथाजी जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह शेखावत, बड़ पीपली धाम के महंत प्रमेंद्र नाथ, वृंदावन से संत कौशल किशोर, हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य,प्रताप भानु सिंह शेखावत, राम सिंह चंदलाई ने शिरकत की।
संस्थान के महासचिव मोती सिंह सांवली ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व नौसेना अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह नाथावत, संस्थान अध्यक्ष रावल राघवेंद्र सिंह सामोद ने किया। कार्यक्रम के तहत चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में 400 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 600 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान समाज की 300 प्रतिभाओं का बहुमान किया गया।