एकादशी होने से थी भारी भीड़: राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम जी में बड़ा हादसा, भगदड़ मचने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत
Khatu Shyam Ji Stampede :राजस्थान सीकर जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध खाटूधाम में बड़ा हादसा हो गया है। यहां खाटूश्याम मेले में भगदड़ मच गई है। जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है। भगदड़ में जिनकी मौत की खबर है। वे सभी महिलाएं बताई जा रही है।
सीकर | Khatu Shyam Ji Stampede :राजस्थान सीकर जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध खाटूधाम में बड़ा हादसा हो गया है। यहां खाटूश्याम मेले में भगदड़ मच गई है। जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है। भगदड़ में जिनकी मौत की खबर है। वे सभी महिलाएं बताई जा रही है।
एकादशी होने से थी भारी भीड़
करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र खाटूधाम में आज एकादशी होने के चलते श्याम बाबा का मासिक मेला भरा हुआ है। आज सावन का आखिर सोमवार भी है। मंदिर में बाबा के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। तभी अचानक आज सुबह भीड़ में भगदड़ मच गई। भगदड़ की सूचना से वहां अफरातफरी मच गई.
ये भी पढ़ें:- पंच में है दम: खिलौने की तरह प्रतिद्वंदी से खेली भारत की निखत जरीन, बॉक्ससिंग में जीता गोल्ड, 5-0 से दी मात
सुबह पांच बजे मंदिर के पट खुलते ही हादसा
सोमवार सुबह पांच बजे जैसे ही बाबा श्याम के मंदिर के पट खोले गए तो मंदिर के प्रवेश द्वार पर भीड़ का दबाव बढ़ गया और लोगों में भगदड़ मच गई। जिससे कई श्रद्धालु गिर पड़े और भीड़ में दब गए। इस घटना में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मौके पर प्रशासन और पुलिस स्थिति को संभालने में जुटे हैं। घटना में मारी गई महिलाओं में से अभी तक सिर्फ एक महिला की ही शिनाख्त हो पाई हैं।
ये भी पढ़ें:- फिर खुली विपक्षी एकता की पोल!: जगदीप धनखड़ ने मार्गरेट अल्वा को 346 वोटों से हराया, राजस्थान में जश्न का माहौल