भारत: फिलीपींस में कोविड-19 के 3,643 नए मामले आए, 49 मौतें

मनीला, 22 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस में कोविड-19 से संक्रमण के 3,643 नए मामलों की सूचना दी गई, जिससे दक्षिण पूर्व एशियाई देश में पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 3,855,804 हो गई।स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 35,271

मनीला, 22 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस में कोविड-19 से संक्रमण के 3,643 नए मामलों की सूचना दी गई, जिससे दक्षिण पूर्व एशियाई देश में पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 3,855,804 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 35,271 हो गई और 49 और रोगियों की कोविड-19 से मृत्यु हो गई, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 61,357 हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 13 मिलियन से अधिक लोगों की राजधानी क्षेत्र मेट्रो मनीला में 1,167 नए मामले सामने आए हैं।

फिलीपींस ने 15 जनवरी को 39,004 नए कोविड-19 मामलों के सूचना दी।

लगभग 11 करोड़ की आबादी वाले देश ने 7.23 करोड़ से अधिक लोगों को टीके के दोनों डोज लगाए गए हैं।

--आईएएनएस

पीटी/एसजीके