विश्व: यूक्रेन के 31वें स्वतंत्रता दिवस पर चैपलिन रेलवे स्टेशन पर रूसी गोलाबारी, 22 की मौत

समाचार एजेंसी डीपीए ने बुधवार देर रात वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि मृतकों में से पांच के शव रेलवे ट्रैक से बरामद कर लिया गए हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है।

Russian shelling on Ukraine train station kills 22 (Ld)
कीव, 25 अगस्त (आईएएनएस)। यूक्रेन के 31वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में चैपलिन ट्रेन स्टेशन पर रूसी गोलाबारी में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं। यह जानकारी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम दिए अपने संबोधन भाषण में दी।

समाचार एजेंसी डीपीए ने बुधवार देर रात वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि मृतकों में से पांच के शव रेलवे ट्रैक से बरामद कर लिया गए हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है।

पहले की जानकारी के अनुसार, गोलाबारी में 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हालांकि इस ब्योरे को सत्यापित नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, चैपलिन रेलवे स्टेशन पर यह हमला रात को हुआ। हमारा मुख्य दिन यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस खत्म हो रहा है, लेकिन हमारी स्वतंत्रता खत्म नहीं हुई है और न ही कभी खत्म होगी।

युद्ध के दौरान ट्रेन स्टेशनों और रेल बुनियादी ढांचे को बार-बार प्रभावित किया गया है।

अप्रैल में, पूर्वी डोनबास क्षेत्र में क्रामाटोस्र्क स्टेशन पर हुए हमले में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई थी।

साथ ही बुधवार को यूक्रेन के खिलाफ रूस का जारी युद्ध 24 फरवरी को शुरू होने के छह महीने बाद पूरा हुआ।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को रूसी गोलाबारी में एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

मंगलवार को जेलेंस्की ने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस पर रूस द्वारा बड़े पैमाने पर गोलाबारी और संभावित उकसावे के खिलाफ चेतावनी दी थी।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके