भारत: बल्गेरियाई कार्यवाहक पीएम कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद क्वारंटीन हुए

सोफिया, 22 अगस्त (आईएएनएस)। बुल्गारिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गलाब डोनेव एक कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद से सेल्फ आइसोलेशन में हैं, सरकार के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले

सोफिया, 22 अगस्त (आईएएनएस)। बुल्गारिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गलाब डोनेव एक कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद से सेल्फ आइसोलेशन में हैं, सरकार के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य अब अच्छा है, वह बेहतर महसूस कर रहें हैं।

वह दूर से काम करना जारी रख रहे हैं और सरकार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुल्गारिया में अब तक कुल 1,233,470 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 420 मामले शामिल हैं।

--आईएएनएस

पीजेएस/एसकेपी