भारत: कर्नाटक : क्रूजर और लॉरी की टक्कर में 9 की मौत
पुलिस के अनुसार, घायलों का तुमकुरु जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तुमकुरु, (कर्नाटक) 25 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के तुमकुरु में गुरुवार तड़के एक क्रूजर ने लॉरी को टक्कर मार दी, जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, घायलों का तुमकुरु जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा शिरा शहर के पास बलेनहल्ली गेट के पास हुआ, जब मजदूर काम के लिए बेंगलुरु जा रहे थे। उनके क्रूजर ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तो इस दौरान वह एक लॉरी से जा टकराया।
तीन महिलाओं, चार पुरुषों और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है
--आईएएनएस
पीके/एसजीके