वेणुगोपाल की लेंगे जगह: 1 अक्टूबर से मुकुल रोहतगी फिर से संभालेंगे भारत के अटॉर्नी जनरल पद की जिम्मेदारी

केके वेणुगोपाल की जगह रोहतगी को नियुक्त किया गया है। रोहतगी 1 अक्टूबर से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। 

1 अक्टूबर से मुकुल रोहतगी फिर से संभालेंगे भारत के अटॉर्नी जनरल पद की जिम्मेदारी

नई दिल्ली । मुकुल रोहतगी अब भारत के अटॉर्नी जनरल होंगे। केके वेणुगोपाल की जगह रोहतगी को नियुक्त किया गया है। रोहतगी 1 अक्टूबर से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। 

ये भी पढ़ें:- नरम हुए कोरोना के तेवर: देश में आज सामने आए 4 हजार नए मरीज, एक्टिव केस भी हो रहे कम

30 सितंबर को समाप्त हो रहा है वेणुगोपाल का कार्यकाल
बता दें कि, देश के वर्तमान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। इस साल जून के अंत में वेणुगोपाल का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ाया गया था जो कि, अब पूरा होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- अब क्या करेंगे केजरीवाल! : गुजरात में चुनावी तैयारियों के बीच ‘आप’ को बड़ा झटका, बीटीपी ने तोड़ा गठबंधन

2014 में भी अटॉर्नी जनरल के नियुक्त हुए थे रोहतगी
जून 2014 में भी मुकुल रोहतगी को भारत का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया था तब उन्होंने जून 2017 तक अपनी सेवाएं दी थी। ऐसे इस पद पर उनकी ये दूसरी बार नियुक्ति हो रही है। रोहतगी अब वेणुगोपाल की सेवाएं समाप्त होते ही 1 अक्टूबर 2022 से बतौर अटॉर्नी जनरल अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे।

Must Read: आयुष्मान भारत के तहत ट्रांसजेंडरों को मिलेगी समग्र स्वास्थ्य सेवाएं

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :