प्रदेश में बिजली संकट और सीएम की गारंटी: सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी प्रदेश के हर घर तक निर्बाध बिजली—पानी की गारंटी, हालात यह कि राजधानी में दिनभर हुई ट्रिपिंग, दिल्ली सीएम ने भी बिजली कटौती को लेकर किया ट्वीट

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में निर्बाध बिजली और पानी की सप्लाई करने को लेकर गारंटी दे रहे है। सीएम भजनलाल सोशल मीडिया पर मोदी की गारंटी मतलब पूरा होने की गारंटी का दावा करते हुए प्रदेश में हर घर तक निर्बाध बिजली और पानी की सप्लाई करने के लिए सरकार को संकल्पबद्ध बता रहे है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी प्रदेश के हर घर तक निर्बाध बिजली—पानी की गारंटी, हालात यह कि राजधानी में दिनभर हुई ट्रिपिंग, दिल्ली सीएम ने भी बिजली कटौती को लेकर किया ट्वीट

जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में निर्बाध बिजली और पानी की सप्लाई करने को लेकर गारंटी दे रहे है। सीएम भजनलाल सोशल मीडिया पर मोदी की गारंटी मतलब पूरा होने की गारंटी का दावा करते हुए प्रदेश में हर घर तक निर्बाध बिजली और पानी की सप्लाई करने के लिए सरकार को संकल्पबद्ध बता रहे है।

सीएम के दावे और मोदी की गारंटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है मंगलवार को सीएम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और बुधवार को राजधानी जयपुर के अधिकांश इलाकों में बिजली सप्लाई बार बार बाधित रही। इतना ही नहीं, भाजपा के शासनकाल में सी-स्कीम सहित शहर के अधिकांश इलाकों में बुधवार दिनभर बिजली ट्रिपिंग हुई। ऐसे में मोदी की गारंटी और सीएम भजनलाल शर्मा के दावे जनता के सामने आ गए। 


सीएम भजनलाल शर्मा ने एक दिन पहले मंगलवार को कहा था कि आमजन को पीक लोड की स्थिति में भी बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके लिए पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को पानी-बिजली की बढ़ी हुई मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी प्रबंधन तक के निर्देश दिए थे। हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश की जनता को राहत पहंुचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है।

प्रदेश की जनता इन नंबरों पर 0141-2222585 शिकायत कर सकती है। इसके साथ ही सीएम शर्मा ने प्रदेश में राज्य स्तर के साथ जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही उसमें आने वाली सभी शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के भी निर्देश जारी किए थे।

वहीं दूसरी ओर सीएम ने प्रदेश में लू-तापघात को नजर रखते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पाबंद कर दिया। चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के अवकाश निरस्त करने के साथ ही अस्पतालों में बैड रिर्जव रखने के निर्देश जारी किए। लेकिन सीएम के आदेशों की पालना कब और कहां तक हो पाएगी, इसका तो पता नहीं, लेकिन बिजली की अघोषित कटौती से राजधानी सहित प्रदेशभर में लोग परेशान है। 

राजस्थान में पावर कट दिल्ली सीएम का ​ट्वीट
एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री बिजली सप्लाई करने की गारंटी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान सहित भाजपा शासित प्रदेशों में बिजली कटौती को लेकर एक ट्वीट किया है।

इसमें केजरीवाल ने लिखा कि भाजपा शासित राज्यों में बिजली कटौती 10 से 12 घंटे प्रतिदिन हो रही है जबकि दिल्ली में आज दोपहर को पीक पावर डिमांड 8 हजार मेगावाट तक पहुंचने पर भी कटौती नहीं की गई। इसी काम की बदौलत भाजपा आप पार्टी से डरती है।

Must Read: जाकी रही भावना जैसी, प्रभू मूरत देखी तिन तैसी..

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :