बुजुर्ग ने की आत्महत्या: बेटा थानेदार फिर भी सूदखोरों ने आत्महत्या को मजबूर कर दिया, बुजुर्ग ने खाई सल्फास की गोलियां, मौत

राजस्थान में इन दिनों सूदखोरों के आतंक है। अब थानेदार का वृद्ध पिता सूदखोरों का बना शिकार बन गया।

सीकर | राजस्थान में इन दिनों सूदखोरों के आतंक है। अब थानेदार का वृद्ध पिता सूदखोरों का बना शिकार बन गया। जोबनेर थाना प्रभारी के पिता को सूदखोरों ने इतना परेशान किया कि उन्होंने सल्फास की गोलियां खाकर ईहलीला समाप्त कर ली। खंडेला पुलिस ने पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है।

फरियादी से इश्क हो गया थानेदार को, गंवानी पड़ी कुर्सी, राजस्थान के जालोर जिले का है मामला

सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के होद ग्राम निवासी जोबनेर थानाधिकारी के वृद्ध पिता ने सूदखोरों से परेशान होकर विषाक्त का सेवन कर लिया। वृद्ध की चौमू के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी मेें शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। खंडेला पुलिस ने मृतक के पुत्र जोबनर थानाधिकारी हितेश शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के द्वारा लिखे सुसाईड नोट में सूदखोरों द्वारा परेशान करने की बात सामने आई। खंडेला थानाधिकारी महेंद्र मीना ने बताया की जोबनेर थानाधिकारी  हितेश शर्मा निवासी होद ने मामला दर्ज करवाया कि मेरे पिता सुखदेव शर्मा ने सूदखोरों से परेशान होकर सेल्फोस खाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट में दर्ज करवाया कि बंशीधर मंगावा निवासी तिवाडी कि ढाणी तन जयरामपुरा और उसके परिजनों व अन्य लोग रुपयों के लिए तंग, परेशान  प्रताड़ित और जान से मारने कि धमकी दे रहे थे। सभी ने रुपयों के ब्याज पर ब्याज लगाकर कर्जा बढ़ाकर रुपए लेने हेतु दवाब बनाने और प्रताड़ित करने पर मेरे पिता सुखदेव शर्मा ने आत्महत्या कर ली। फिलाहाल खंडेला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।