सिरोही पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई: सिरोही पुलिस की अवैध शराब तस्करी पर सख्ती, पुलिस ने 60 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक किया जब्त

जिला पुलिस अब अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जिले की आबू रोड सदर पुलिस ने मंगलवार रात को गश्त के दौरान अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया।

सिरोही पुलिस की अवैध शराब तस्करी पर सख्ती, पुलिस ने 60 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक किया जब्त

सिरोही। 
जिला पुलिस अब अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जिले की आबू रोड सदर पुलिस ने मंगलवार रात को गश्त के दौरान अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया। 
वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ट्रक से 597 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 60 लाख रुपए कीमत की शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रही थी। 
अवैध शराब तस्करी मामले में ट्रक चालक दीपू निवासी अलाउ मैनपुरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आबू रोड सदर पुलिस थानाधिकारी बलभद्र सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान किवरली के पास नाकाबंदी कर रहे थे।


इस दौरान एक ट्रक लहराते हुए देखकर पुलिस ने उसे रूकवाया। पूछताछ में ट्रक चालक ने आयल पेंट भरा होना बताया। वहीं माल जयपुर से अहमदाबाद के लिए बिल्टी दिखाई।

ट्रक चालक की हड़बड़ाहट को देख पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की पेटियां पाई गई।  इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में शराब तस्करी कर गुजरात ले जाना सामने आया है। 

Must Read: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कॉलेज व्याख्याताओं के 1000 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :