विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दो पारियों में महज 26 रन ही बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में फैन्स फिर कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।
गावस्कर का कहना है कि कोहली खराब फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं, बल्कि इस समय उनका लक उनका साथ नहीं दे रहा है।
कोहली की फॉर्म के बारे में गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, हर बल्लेबाज को थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है। हर बल्लेबाज को एक ऐसी स्थिति की जरूरत होती है।
हर बल्लेबाज को ऐसी स्थिति की भी जरूरत होती है जहां गेंद बल्ले का किनारा लेकर या तो फील्डर से पहले गिर जाए या फिर फील्डर उसका कैच छोड़ दे।
लिटिल मास्टर ने आगे कहा, ऐसा लक कोहली का पिछले कुछ मैचों से साथ नहीं दे रहा है। भूलना नहीं चाहिए कि उन्होंने साउथ अफ्रीका में अर्धशतक जड़े थे।
बता दें, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 40 और वनडे सीरीज में 38 से अधिक की औसत से रन बनाए थे।
मौजूदा सीरीज की बात करें तो भारत सीरीज के पहले दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना चुका है। ऐसे में विराट कोहली की नजरें 11 जनवरी को होने वाले आखिरी मुकाबला में बड़ा स्कोर बनाने पर होगी।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में काफी आक्रामक शुरुआत की थी। इस मैच में अल्जारी जोसेफ ने उन्हें बाउंसर पर फंसाते हुए 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया थी।
वहीं, दूसरे वनडे में कोहली रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे थे और उस समय उन्होंने पंत का बखूबी साथ दिया। तब 18 रन के स्कोर पर ओडियन स्मिथ की बाहर जाती गेंद पर वह आउट हुए।