सिंगर उदित नारायण के घर एक मेहमान आने वाला है। उनके बेटे आदित्य और बहू श्वेता अग्रवाल ने बेबी बम्प की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी है कि जल्द ही नारायण झा फैमिली में खुशियां आने वाली हैं।
टेलीविजन होस्ट आदित्य नारायण और उनकी पत्नी, अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल ने अपने सोशल हैंडल पर मैटरनिटी शूट की तस्वीर शेयर की है।
उदित नारायण फैमिली में नए मेहमान आने घोषणा के बाद सेलेब्रिटीज और फैंस उन्हें बच्चा आगमन से पूर्व की शुभकामनाएं देने लगे।
श्वेता अग्रवाल ने अपने हैंडल पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर बताया वे माता-पिता बनने की यात्रा शुरू करने वाले हैं। एक्ट्रेस ब्लैक कलर के स्विमसूट में उसी कलर के श्रग पहने और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
आदित्य भी ब्लैक टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं। आदित्य ने लिखा है 'बेस्ट फ्रेंड बनने से लेकर पैरेंट्स बनने तक। क्या सफर है।"
फोटो में आदित्य सोफे पर बैठे हैं और श्वेता को गले लगा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'आप दोनों को एक बार फिर बधाई मेरी जान. यह इतनी मनमोहक तस्वीर है। ”
मंगलवार को आदित्य और श्वेता ने अपने गोद भराई से अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट कीं। इस जोड़े ने सफेद कपड़े पहने थे और श्वेता एक सोफे पर बैठी हैं, आदित्य उनके पीछे खड़े हैं, उन्हें अपनी बाहों में लपेट रहे हैं।
पिछले महीने आदित्य ने इस खबर की घोषणा की थी और लिखा था, “श्वेता और मैं यह बताते हुए आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं कि हम जल्द ही अपने बच्चे का स्वागत कर रहे हैं। बच्चा रास्ते में है।"