उर्फी जावेद अपने बिंदास अंदाज और फैशन सेंस को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से भी अब पर्दा हटा दिया है.
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए अपनी बहन का इंट्रोडक्शन कराया है. उर्फी जावेद की सबसे पहले नंबर की बहन का नाम उर्सा जावेद है.
उर्फी जावेद की दूसरी बहन का नाम अस्फि जावेद है. उर्फी की यह बहन खूबसूरती के मामले में उन्हें भी कड़ी टक्कर देती हैं.
उर्फी की तीसरी बहन का नाम डॉली जावेद है. उर्फी के कुल पांच भाई बहन हैं. जिसमें डॉली उनकी तीसरी नंबर की बहन हैं.
उर्फी जावेद की मां जाकिया सुल्ताना भी काफी ग्लैमरस हैं. उर्फी की मां का स्टाइल कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है.
उर्फी जावेद का एक ही भाई है, जिसका नाम समीर है. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी फैमिली का इंट्रोडक्शन फैंस से कराया है.
उर्फी जावेद ने फुल फैमिली फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उर्फी ने साथ ही तस्वीर पर लिखा है, लोग उनसे बार-बार फैमिली के बारे में पूछ रहे थे, तो ये रहे सारे लोग।
उर्फी जावेद इन दिनों सोशल मीडिया पर बेबाक अंदाज और अतरंगी फैशन सेंस को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. बिग बॉस ओटीटी से पहले एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है.