Bollywood
By First Bharat
Image credit: Instagram.com
उर्फी जावेद Indian Traditional Cloth में हों या वेस्टर्न, हमेशा कुछ करती हैं जो सबसे अलग होता है। इसी वजह से सभी का अटेंशन उन पर जाता है और वह सुर्खियों में रहती हैं।
उर्फी ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है और पल्लू गिराकर पोज दे रही हैं और मैचिंग ब्लाउज कैरी किए हुए है। उर्फी ने साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। फैन्स का उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया है।
उर्फी कभी कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं तो कभी दूसरी ओर देख रही हैं। खुले बाल और बड़े ईयररिंग्स उनके लुक पर बेहद ही शानदार लग रहे हैं।
उर्फी ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं, गोल्डन की तरह।‘
एक यूजर ने कमेंट पर लिखा, ‘साड़ी में तुम्हारा लुक बहुत अच्छा है ग्लैमरस... हॉट सेक्सी।‘ एक ने कहा, मैं आपका बड़ा फैन हूं। तो एक ने लिखा, ‘आप किसी विश्व सुंदरी जैसी हैं।‘
उर्फी अपने कपड़ों के लिए ही मशहूर हैं। वह अजीबो-गरीब लुक वाले कपड़े पहनकर कैमरे को पोज देती रहती हैं।
बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेकर मशहूर हुईं उर्फी ने ये तस्वीर कुछ दिन पहले शेयर की थी जिसमें वह बैकलेस हैं।
उर्फी जावेद के कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। होली पर उनका एक पंजाबी गाना हल चल रिलीज हुआ था। गाने को पंजाबी सिंगर कोरला मान ने गाया है।