Image Source: niasharma90
निया शर्मा अपने कातिलाना अवतार के लिए Social Media पर चर्चाओं में रहती हैं। फिर निया ने अपना दिलकश अंदाज दिखाया जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Image Source: niasharma90
Nia Sharma ने गर्मी के इन दिनों में एक बार फिर से अपनी अदा से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है। उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और डेनिम हॉट पैंट में अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है।
Image Source: niasharma90
तस्वीरों में निया शर्मा बैठकर पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। उन्होंने गले में एक नेकलेस पहना है। जो उनके लुक पर काफी खूबसूरत लग रहा है।
Image Source: niasharma90
निया ने इसके साथ शूज भी पहन रखे हैं और मेकअप कर रखा है। उन्होंने लिपस्टिक लगा रखी है और वह कैमरे को दिलकश अंदाज में देखती नजर आ रही है।
Image Source: niasharma90
तस्वीरों में निया शर्मा अलग अंदाज में पोज दे रही है। हर तस्वीर में उनका अंदाज अलग नजर आ रही है। नियर शर्मा ने बालों को खोल रखा है।
Image Source: niasharma90
निया की इन तस्वीरों पर लाखों में लाइक्स मिल रहे हैं। लेकिन फैंस इन तस्वीरों पर कॉमेंट नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने अपने कॉमेंट बॉक्स को बंद कर रखा है।
Image Source: niasharma90
निया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। वह फैंस के साथ अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं।
Image Source: niasharma90
निया शर्मा एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं। निया को टीवी पर आखिरी बार नागिन-3 में देखा गया था। रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था, जिसके कारण वो खबरों में थी।
Image Source: niasharma90