BOLLYWOOD
BY FIRST BHARAT
Image Source: nehamalik335
नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हस्सनंदनी आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अनीता की गिनती उन एक्ट्रेस में की जाती है जो अपनी फिटनेस और जबरदस्त फैशनसेंस से उम्र को मात देती हैं।
उनके स्टाइल की बात की जाए तो वे वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल दोनों ही लुक में काफी खूबसूरत दिखती हैं। युवाओं को अपने स्टाइल से मोटिवेट भी करती हैं।
अनीता ने यहां बंधनी प्रिंट वाला फ्यूजन धोती डिजाइन सलवार और कुर्ती पहना है जिसमें वे काफी प्यारी दिख रही हैं। अनीता ने यहां अपने लुक को काफी सिंपल रखा है।
अनीता हस्सनंदनी का ये बोहो एथनिक लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ढीले-ढाले पैंट और कूल स्टाइल का लेदर ब्राउन शूज़ समर के लिए परफेक्ट हो सकता है।
यहां अनीता ने वन शोल्डर स्टाइल का वाइट ड्रेस कैरी किया है जिसमें वे काफी गॉर्जियस और क्लासी दिख रही हैं। समर पार्टीज के लिए अनीता का ये लुक परफेक्ट हो सकता है।
अनीता हस्सनंदनी ने यहां शिमरी ब्लैक गाउन ड्रेस पहना है जिसके साथ उन्होंने स्मोकी आई मेकअप किया है। अनीता का ये लुक नाइट पार्टीज के लिए परफेक्ट है।