LIFESTYLE

फादर्स डे: फादर्स डे पर पिताजी को कर सकते है ये गिफ्ट्स

By First Bharat

June 7, 2022

जून महीने का तीसरा रविवार खास होता है। इस दिन दुनियाभर में लोग फादर्स डे मनाते हैं। इस बार 19 जून 2022 को फादर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन अपने पिताजी के प्रति अपना सम्मान प्रकट करें।

इस खास दिन पर अपने पिताजी को स्‍पेशल फील कराने के लिए यहां कुछ कुछ गिफ्ट्स के बारे में बताया गया है। जो आप उन्हें देकर अपनी ​फीलिंग्स जता सकते है।

अगर आपके पिताजी को घड़ी पहनने का काफी शौक है। तो ऐसे में आप उन्हें घड़ी दे सकते है। इसलिए इस फादर्स डे आप अपने पापा को एक नई कलाई घड़ी उपहार स्वरूप दे सकते हैं।

          घड़ी

फादर्स डे पर आप अपने पिताजी को स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते है। अगर आपके पापा स्मार्टफोन के शौकीन है तो ये गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा।

     स्मार्टफोन

ज्यादातर लोगों के दिन की शुरूआत चाय या कॉफी के साथ होती है। ऐसे में आप अपने पापा के एक बेहतरीन दिन की शुरूआत के लिए यह स्पेशल कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं।

      कॉफी मग

आपके पिताजी को रेडीमेड कपड़े पसंद हों, तो यह आपके लिए एक बढ़िया मौका है।  अगर पिताजी फैंसी कपड़े पहनना पसंद करते हैं, तो उन्हें टीशर्ट और शार्ट भी दे सकते हैं।

   रेडीमेड कपड़े

आप अपने पिताजी को शूज गिफ्ट कर सकते हैं। अगर सुबह वह जॉगिंग करते हैं तो उन्हें रनिंग शूज गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर बेहतरीन विकल्प उपलब्ध होते हैं।

         शूज

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands